बिलासपुर:- पुलिस ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर हथियार लहराने वाले एक शातिर गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा कामयाबी हासिल की है। आरोपियों पर लूट, धमकी और अपराध का प्रचार करने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपियों में लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और एक बुलेट जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लोकेशन बदलते हुए उत्तर प्रदेश के बनारस, मिर्जापुर और इलाहाबाद में छिपे हुए थे। बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने उन्हें रतनपुर के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने सोशल मीडिया रील बनाकर हथियार लहराने के बहाने अपराध का प्रचार किया और स्थानीय युवाओं में डर फैलाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धारा भी जोड़ी है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई से बिलासपुर में अपराध और हथियार के खुले प्रचार पर अंकुश लगेगा और अपराधियों को किसी भी स्थिति में बचने नहीं दिया जाएगा।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
