
सरगुजा :- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है। बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले पति की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया। यह वारदात तब उजागर हुई जब पकड़े जाने के डर से प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी गगन टोप्पो और उसकी प्रेमिका पुष्पा केरकेट्टा लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। पुष्पा की शादी 6 मई को अमृत लकड़ा नामक युवक से तय हुई थी, जो सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा का निवासी था। अमृत 26 अप्रैल से लापता था और परिजनों ने 28 अप्रैल को सीतापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
हत्या की साजिश और क्रूर अंजाम
जांच में सामने आया कि पुष्पा और गगन ने एक महीने पहले ही अमृत की हत्या की योजना बना ली थी। दोनों ने अमृत को एक सुनसान जगह बुलाकर पहले उस पर कुल्हाड़ी से वार किया और फिर शव को घोघरा के जंगल में दफना दिया। इस अपराध को छिपाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन अंततः सच सामने आ गया।
आत्महत्या की कोशिश से खुला राज
हत्या के बाद प्रेमी जोड़े को शक था कि वे जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे। इसी डर से उन्होंने आत्महत्या करने की योजना बनाई और बतौली की एक दुकान से रस्सी खरीद कर जंगल की ओर रवाना हो गए। सौभाग्यवश, ग्राम सचिव की नजर उन पर पड़ गई और समय रहते पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसडीओपी राजेन्द्र मंडावी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर घोघरा जंगल से अमृत का शव बरामद कर लिया गया है।
परिजनों का आरोप: शामिल हो सकते हैं अन्य लोग
मृतक के जीजा और परिजनों का कहना है कि इस जघन्य वारदात में सिर्फ यही दो आरोपी नहीं हैं, बल्कि कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।
गांव में पसरा मातम
जिस घर में कुछ ही दिनों में शादी का उत्सव होने वाला था, वहां अब शोक की चादर बिछ गई है। गांव में मातम पसरा है और लोग यह सोचने को मजबूर हैं कि क्या प्रेम की आड़ में कोई इतनी क्रूरता भी कर सकता है?
Live Cricket Info