
कोंडागांव:- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शाम लगभग 4 बजे एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दहीकोगा-पानपदरडेग के बीच हुआ, जब तेज रफ्तार में आ रही एक भारी भरकम ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रक (क्रमांक CG 08 AX 16411) ने सामने से आ रही बाइक (क्रमांक CG 19 BP 5640) को टक्कर मारी और रौंदते हुए आगे निकल गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और ट्रक उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया।
हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस एवं एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है, वहीं ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
यह हादसा एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही को उजागर करता है। स्थानीय ग्रामीणों में घटना के बाद आक्रोश और भय का माहौल है।
कोंडागांव पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी ने घटना को देखा है या उनके पास घटना से जुड़ा
जानकारी है, तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जा सके।
Live Cricket Info