
कांकेर:– जैसे ही गर्मी ने रफ्तार पकड़ी है, वैसे ही कांकेर शहर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। अघोषित और अनियमित बिजली कटौती के कारण नाराज नागरिकों ने बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH-30) पर चक्काजाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
शहर में पहले से ही लो वोल्टेज की समस्या लोगों के लिए एक स्थायी मुसीबत बनी हुई है, लेकिन अब बिना किसी पूर्व सूचना के हो रही बिजली कटौती ने आम नागरिकों की सहनशीलता की सीमा लांघ दी है। बढ़ती गर्मी में बिजली की बार-बार कटौती से घरेलू जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं व्यापारी वर्ग और छात्र भी इससे गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बिजली जाने पर जब सहायता केंद्र से संपर्क किया जाता है, तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। इससे उनकी नाराजगी और बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी न तो स्थिति को सुधारने के लिए कोई प्रभावी कदम उठा रहे हैं और न ही किसी तरह की सूचना साझा की जा रही है।
प्रदर्शन की यह घटना दो दिनों में दूसरी बार हुई, जब नागरिकों ने देर रात अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर उतर नारेबाजी की और बिजली कटौती के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इससे पहले 07 अप्रैल की रात भी नाराज नागरिकों ने बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया था, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने उन्हें शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन वादों पर कोई अमल न होता देख, नागरिकों का आक्रोश फिर भड़क उठा।
प्रदर्शन कर रहे नागरिकों की प्रमुख मांग है कि –
बिजली कटौती को तुरंत रोका जाए
बिजली जाने की पूर्व सूचना नागरिकों को दी जाए
लो वोल्टेज की पुरानी समस्या का स्थायी समाधान किया जाए
अब यह देखना शेष है कि क्या बिजली विभाग इस बार नागरिकों की मांगों पर अमल करता है, या फिर तेज गर्मी के बीच लोगों को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ेगी।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
