कांकेर- जिले में सड़क मरम्मत कार्यों को गति देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं संचन) संभाग भानुप्रतापपुर को 3 करोड़ 62 लाख 22 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से कुल 11 प्रमुख मार्गों (175.50 किलोमीटर लंबाई) की मरम्मत एवं बी.टी. पैच रिपेयर कार्य किए जाएंगे।
कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत लिया गया है। उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री के निर्देशानुसार, संभाग के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण एवं आवागमन के दृष्टिकोण से व्यस्त मार्गों को प्राथमिकता में रखकर मरम्मत की जा रही है।
वर्तमान में कांकेर–भानुप्रतापपुर–संबलपुर पर बी.टी. पैच रिपेयर कार्य तेजी से प्रगति पर है। अन्य अनुमोदित मार्गों पर भी कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं।
लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सभी 11 मार्गों के मरम्मत कार्यों को दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि आगामी वर्ष में यात्रियों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके और परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ हो।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि बरसात के बाद कई मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे बनने से आवागमन कठिन हो गया था। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि ग्रामीणों को भी राहत मिलेगी।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
