
कांकेर:–कांकेर मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में रात एक महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मृतका जामगांव, नरहरपुर की निवासी थी, जिसे अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के उपचार में घोर लापरवाही बरती। उनका कहना है कि सीनियर डॉक्टर्स नियमित रूप से मरीजों का निरीक्षण नहीं करते और उपचार की जिम्मेदारी केवल जूनियर डॉक्टर्स पर छोड़ दी जाती है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बावजूद अस्पताल में व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं आया है।
इस पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉ. विमल भगत ने सफाई देते हुए कहा कि मृतका के कुछ अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उसे बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी गई थी। हालांकि परिजन यहीं पर उपचार कराने पर अड़े रहे। डॉ. भगत ने यह भी बताया कि ड्यूटी पर तैनात सीनियर डॉक्टर्स समय पर पहुंचकर मरीजों का उपचार करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर ऑन-कॉल पर भी इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
डॉ. भगत ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और यदि कोई लापरवाही पाई जाती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info