POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

कांकेर:- कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग लड़की के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान विकास विश्वकर्मा (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कांकेर के राजापारा का निवासी है।
नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 25 फरवरी 2025 को थाना चारामा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 23 फरवरी की रात को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों ने रिश्तेदारों, मोहल्ले और सहेलियों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्हें संदेह था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। इस शिकायत पर गुम इंसान क्रमांक 07/2025 एवं अपराध क्रमांक 31/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की सूझबूझ से किया बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चारामा थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। 2 मई 2025 को लड़की को कांकेर के नए बस स्टैंड से परिजनों की मौजूदगी में बरामद किया गया। पीड़िता से महिला पुलिस अधिकारी ने बयान लिए, जिसमें उसने विकास विश्वकर्मा पर शारीरिक शोषण और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया।
शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह राजापारा मंदिर के पास बैठी थी, जहां विकास उसे मिला और अपने मामा के घर ले गया। वहीं उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, जबकि उसे मालूम था कि वह नाबालिग है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 64, 64(ड), 65(1) बीएनएस एवं POCSO एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई। 4 मई 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Live Cricket Info