
कांकेर:- थाना कांकेर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान वैभव तिवारी (19 वर्ष), निवासी कांकेर के रूप में हुई है।
दिनांक 20 मई 2025 को पीड़िता ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी वैभव तिवारी से उसकी तीन वर्षों से जान-पहचान थी, जिसके दौरान उसने नजदीकियों का फायदा उठाकर आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं। पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने कहा कि उसने फोटो डिलीट कर दिए हैं।
लेकिन 15 मई 2025 को जब पीड़िता एक शादी समारोह में शामिल होने कांकेर आई, तो उसके दोस्तों ने बताया कि वैभव तिवारी ने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से उन तस्वीरों को एडिट कर रिश्तेदारों और परिचितों को भेजा है। इस पर जब पीड़िता ने आरोपी से बात की, तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने एफआईआर क्रमांक 151/25 के तहत प्रारंभिक रूप से भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। विवेचना के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए उसमें धारा 376(2)(ढ) भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4(1) को भी जोड़ा गया। आरोपी की लगातार पतासाजी की गई, जिसके बाद 23 मई 2025 को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
Live Cricket Info