
काँकेर में आज भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। तेज धूप और गर्म मौसम के बावजूद, बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ भाग लिया। यह जुलूस जिनालय राजापारा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः जिनालय पहुंचकर संपन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर स्थानीय सामाजिक संस्था “जन सहयोग” ने जुलूस का आत्मीय स्वागत किया। संस्था के अध्यक्ष अजय ‘पप्पू’ मोटवानी के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने पुष्पमालाओं और पुष्पवर्षा से श्रद्धालुओं का स्वागत किया, साथ ही गर्मी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शीतल पेयजल की बोतलों का वितरण भी किया।
जन सहयोग के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से मिलकर महावीर जयंती की बधाइयां दीं और भगवान महावीर के अहिंसा, करुणा और सत्य के संदेश को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। संस्था की ओर से राजकुमार फब्याणी, बल्लू राम यादव, मोहन सेनापति, टेश्वर जैन, करण नेताम, प्रवीण गुप्ता, सागर देव, तथा अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जुलूस के सफल आयोजन और समाजसेवियों के योगदान के लिए जैन समाज की ओर से राजकुमार चोपड़ा, अभय बाफना, देवेंद्र कुमार जैन ने जन सहयोग संस्था का आभार प्रकट किया।
इस आयोजन ने धार्मिक उत्सवों में सामाजिक सहभागिता की मिसाल पेश की और नगर में सौहार्द और समर्पण की सुंदर झलक दिखाई।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
