पॉक्सो एक्ट के तहत भेजा गया जेल

कांकेर:- कांकेर जिले के माटवाड़ा गांव में नाबालिग बालिका के अपहरण और शारीरिक शोषण के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लव कचलाम को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में अपराध दर्ज किया है। 10 अप्रैल 2025 को कांकेर थाने में एक व्यक्ति द्वारा मौखिक सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग बेटी, जो कि वार्षिक परीक्षा उपरांत अपने मामा के घर ग्राम माटवाड़ा में रह रही थी, दिनांक 09 अप्रैल को अचानक लापता हो गई। परिजनों द्वारा आसपास और रिश्तेदारों से संपर्क करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पीड़िता के पिता को आशंका हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। इस पर कांकेर थाना में अपराध क्रमांक 106/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई।
साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की सक्रियता
कांकेर पुलिस द्वारा सायबर सेल और तैनात मुखबिरों की मदद से लगातार पतासाजी की गई। तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी लव कचलाम (24 वर्ष), निवासी आन्धेवाड़ा, थाना कोड़ेकुर्से को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत नाबालिग लड़की को सुरक्षित दस्तयाब किया।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
विवेचना में सामने आया कि आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। अतः प्रकरण में आगे की जांच उपरांत आरोपी के विरुद्ध धारा 64(1), 64(2)(एम), 65(1) बीएनएस, तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत अपराध जोड़ा गया। आरोपी को दिनांक 06 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
Live Cricket Info