कांकेर:-शहर एवं प्रदेश में समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे सुविख्यात समाजसेवी तथा जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय ‘पप्पू’ मोटवानी को शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम मरार टोला में आयोजित मानस नवरत्न विभूति अलंकरण महोत्सव के दौरान दादा बलीराम कश्यप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस भव्य समारोह में श्री मोटवानी को अभिनंदन पत्र, श्रीफल, शाल-उत्तरीय, गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस की प्रति एवं नगद ₹5,100 भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उनकी समाजसेवी गतिविधियों और जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान जन सहयोग संस्था के संरक्षक राजकुमार फबयानी, तथा सक्रिय सदस्य करण नेताम और अखिलेश साहू को भी मंच पर गमछा-उत्तरीय एवं स्मृति उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंचासीन पूज्य संतों में रामबालक दास जी पाटेश्वर धाम एवं संत वीरेन्द्र महाराज जी ने श्री मोटवानी को आशीर्वाद प्रदान किया। विशिष्ट अतिथियों में जगदीश देशमुख अध्यक्ष, तुलसी मानस प्रतिष्ठान, मोहन मंडावी पूर्व सांसद, कांकेर, यज्ञदत्त शर्मा उपाध्यक्ष, लघुवन उपज संघ तोमन साहू अध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाइटी राजेंद्र राव राष्ट्रीय संयोजक, सनातन धर्म परिषद एवं नागेंद्र दुबे संपादक, ‘लोक में राम’, रायपुर) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं श्रद्धालुओं ने अजय पप्पू मोटवानी को बधाइयां देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सम्मान के पश्चात कांकेर सहित विभिन्न क्षेत्रों से शुभचिंतकों एवं मित्रों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है।
यह सम्मान समारोह समाजसेवा, सांस्कृतिक मूल्यों एवं मानवीय सरोकारों के प्रति समर्पण को प्रोत्साहित करने वाला प्रेरणादायी आयोजन माना जा रहा है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
