Breaking News
#कांकेर #छत्तीसगढ़ #बिरसा_मुंडा #बिरसा_मुंडा_जयंती #आदिवासी_समाज #आदिवासी_संस्कृति #आदिवासी_नृत्य #सांस्कृतिक_कार्यक्रम #आदिवासी_महिला_संगठन #ग्रामीण_समाज #स्थानीय_समाचार #छत्तीसगढ़_न्यूज
#कांकेर #छत्तीसगढ़ #बिरसा_मुंडा #बिरसा_मुंडा_जयंती #आदिवासी_समाज #आदिवासी_संस्कृति #आदिवासी_नृत्य #सांस्कृतिक_कार्यक्रम #आदिवासी_महिला_संगठन #ग्रामीण_समाज #स्थानीय_समाचार #छत्तीसगढ़_न्यूज

कांकेर में धूमधाम से मनाई गई क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती


कांकेर:-आदिवासी समाज के भगवान और महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को नगर के एकता नगर, ठेल्काबोड़ मार्ग में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की कमान आदिवासी महिला संगठन ने संभाली, जिसके नेतृत्व में पूरा आयोजन पारंपरिक गरिमा, उत्साह और सामूहिक सहयोग के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी परंपराओं के अनुरूप माटी पुजारी द्वारा सेवा-अर्जी और पूजा-अर्चना से किया गया। समाज प्रमुखों, वरिष्ठजनों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने विधि-विधान में सहभागी होते हुए बिरसा मुंडा के महान योगदान, त्याग और संघर्ष को नमन किया। अपने संबोधनों में वरिष्ठ वक्ताओं ने बिरसा मुंडा के जीवन, उनके सामाजिक उत्थान के प्रयासों और आदिवासी स्वाभिमान के लिए किए गए संघर्षों को याद करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

जयंती समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खास आकर्षण बटोरा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्या आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, ग्राम पुसवाड़ा के नन्हे कलाकारों ने वाद्ययंत्रों की ताल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए समाजजनों ने उन्हें नगद पुरस्कार भी प्रदान किए। समारोह के दौरान सर्व आदिवासी समाज की ओर से खिचड़ी का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, मातृशक्ति, युवाओं और वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में आदिवासी समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे, जिनमें-जिला अध्यक्ष कन्हैया उसेंडी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला दीवान,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद शोरी,युवा प्रभाव ब्लॉक अध्यक्ष छविंद्र मंडावी,गोंडवाना जिला अध्यक्ष राजेश भास्कर,हल्बा  समाज जिला अध्यक्ष प्रकाश दीवान,कंडरा समाज जिला अध्यक्ष चंद्रहास नेताम, बिरसा मुंडा स्मारक समिति की अध्यक्ष श्रीमती रिगबत्ती वटी, छत्तीसगढ़ आजजा सेवक संघ जिला अध्यक्ष आर.पी. नेताम,उपाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला तारम, सचिव विजय नाग, कोमल नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष आर.पी. मंडावी, ध्रुव गोंड़ समाज जिला अध्यक्ष श्री रतूराम ध्रुव,युवा प्रभाग आदिवासी अध्यक्ष उमेन्द्र कोरोटी अल्पेश वट्टी सक्रिय कार्यकर्ता दिलीप कोमरा तारा पोटाई श्रीमती कला पोया,लक्ष्म,लक्ष्मी वट्टी श्रींमती मधु धुर्वु गोमती कुंजाम अर्चना ठाकुर अहिल्या परचापी शकुन मंडावी पुष्पलता कोमरा अरुणा मरकाम ज्योति शोरी दुर्गा कुंजाम राजकुमार सलाम रंजना वट्टी सुमित्रा भुआर्य रेणुका नेताम सेवता कुंजाम लक्ष्मी लेकाम नीलम तारम रीता नेताम महेश्वर मरकाम सरस्वती टेकाम लक्ष्मण कावडे दुर्गेश शोरी प्रफुल्ल वट्टी  इनके साथ ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और समाज के अन्य सक्रिय पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक मंच संचालन हेमलता मंडावी ने किया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

"15 साल और जनता के पैसे पर खेल… अब प्यार भी विवाद बन गया! #KankerDrama #CorruptionAlert #LoveAndLoot #VillagePolitics #PublicAnger

पंचायत सचिव का कुर्सी पर 07 साल बेमिसाल, भ्रष्टाचार और निजी संबंधों का नेटवर्क उजागर

 सचिव पर लग रहे आरोपों से खुल रही पोल Follow Us कांकेर:– जिले की ग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *