बलरामपुर/रामानुजगंज:- जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सेदम में शराब के नशे में धुत एक बेटे ने पैसे की मांग पूरी न होने पर अपने ही माता-पिता पर डंडे से हमला कर दिया। इस वारदात में माँ की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक मंगलवार रात शराब के नशे में घर पहुंचा और माता-पिता से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया, तो गुस्से में आकर बेटे ने दोनों पर डंडे से हमला कर दिया।
हमले में माँ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि शराब के नशे में धुत आरोपी
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
