
कांकेर:-शिवसेना कांकेर इकाई ने कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौंपते हुए धनेलीकनहार से भानुप्रतापपुर तक के जर्जर हो चुके मुख्य मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि इस मार्ग की स्थिति इतनी बदहाल हो चुकी है कि आम नागरिकों, यात्रियों और वाहन चालकों को हर रोज़ जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि भानुप्रतापपुर से कांकेर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला यह एकमात्र प्रमुख मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन हजारों वाहन चलते हैं। लेकिन धनेलीकनहार से भानुप्रतापपुर के बीच की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके चलते कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। राहगीरों को कीचड़, गड्ढों और टूटी सड़कों के कारण लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शिवसेना ने जिला प्रशासन से इस समस्या पर तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है और कहा है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया, तो जनहित में उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी जा सकती है।
शिवसेना प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि यह केवल एक सड़क का मामला नहीं, बल्कि हजारों लोगों की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ा गंभीर विषय है।
प्रशासनिक स्तर पर अब देखना होगा कि क्या सड़क की मरम्मत की मांग पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, या फिर आम जनता को परेशानियों का सामना करते हुए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
