रजपुरी के होटल में महिला ने की सरेआम पिटाई, थाने में नहीं हुई शिकायत दर्ज
अंबिकापुर:- शहर में एक होटल संचालक की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि होटल में काम करने आई एक युवती के साथ छेड़खानी की गई, जिसके विरोध में युवती की मां ने होटल संचालक को सरेआम चप्पलों से पीटा। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रजपुरी इलाके की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, होटल में नई नौकरी पर आई एक युवती के साथ होटल संचालक द्वारा कथित तौर पर अशोभनीय हरकत की गई। जब युवती ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी, तो मां गुस्से में होटल पहुंची और संचालक की सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी। घटना के दौरान आस-पास लोग जुट गए और किसी ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला होटल संचालक को चप्पलों से मारती नजर आ रही है और युवक खुद को बचाने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। आस-पास मौजूद लोग बीच-बचाव करते भी नजर आए।
हालांकि इस पूरे मामले की कोई आधिकारिक शिकायत अब तक कोतवाली थाने में दर्ज नहीं की गई है। लेकिन आवेदन के बिना विधिक कार्यवाही संभव नहीं है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। लोग एक ओर महिला की साहसिक प्रतिक्रिया की सराहना कर रहे हैं, तो वहीं होटल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर से शहरी क्षेत्रों में कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि आरोप सही हैं, तो यह घटना केवल अश्लीलता का मामला नहीं, बल्कि महिला सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी है।
अब देखना यह है कि पीड़ित पक्ष कब तक थाने पहुंचता है और पुलिस क्या कार्यवाही करती है। इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि महिलाओं के लिए कार्यस्थल कितना सुरक्षित है और समाज किस हद तक जागरूक हुआ है।
Live Cricket Info