बलौदाबाज़ार:- छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार ज़िले स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, विज्ञान विषय के शिक्षक ने होमवर्क न करने पर कक्षा 8वीं के छात्र को ऐसा थप्पड़ मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
शनिवार को विज्ञान शिक्षक ने छात्रों को होमवर्क दिया था, जिसे छात्र पूरा नहीं कर सका। शिक्षक ने गुस्से में आकर उसकी कनपट्टी पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। परिजनों के मुताबिक, थप्पड़ इतना तेज था कि छात्र को तुरंत कान में तेज दर्द और सुनाई देना बंद हो गया।
बाद में छात्र को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने कान का पर्दा फटने और उसमें इन्फेक्शन बढ़ने की बात कही। चिकित्सकों ने एक माह बाद ऑपरेशन की सलाह दी है।
गंभीर रूप से घायल छात्र के परिजनों ने जब शिक्षक से बात की, तो शिक्षक ने इलाज का आधा खर्च देने की बात कही। हालांकि, अब तक कोई लिखित माफ़ीनामा या कानूनी प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने पूरे मामले को गंभीरता से लेने की बजाय, उलटे छात्र के कान की कमजोरी पर सवाल उठाए। स्कूल प्रबंधन की यह प्रतिक्रिया मूल घटना से ध्यान भटकाने और शिक्षक को बचाने का प्रयास मानी जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय विवादों में आया हो। इससे पहले अंग्रेज़ी माध्यम अर्जुनी शाखा में पदस्थ शिक्षक पर एडमिशन के नाम पर डोनेशन लेने और शराब पीकर स्कूल परिसर में बत्तमीजी करने का आरोप लगा था।
अब देखना होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर स्तर पर इस मामले को कितनी प्राथमिकता दी जाती है। क्या शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी, या फिर यह मामला भी भीतर ही भीतर सुलझा दिया जाएगा?
Live Cricket Info