Breaking News
#मुरवेंड, #डायवर्सनरोड, #कांकेर, #बस्तर, #राष्ट्रीयराजमार्ग30, #बस्तरदशहरा, #पर्यटन, #दंतेवाड़ा, #मांदंतेश्वरी, #सड़कदुर्घटना, #गड्ढेवालीसड़क, #सरकारीलापरवाही, #पुलनिर्माण, #एनएचविभाग, #ग्रामीणआवाज, #बस्तरकीलाइफलाइन, #सड़कसुरक्षा, #यातायातसमस्या, #पर्यटकोंकीचिंता, #वीआईपीदौरा
#मुरवेंड, #डायवर्सनरोड, #कांकेर, #बस्तर, #राष्ट्रीयराजमार्ग30, #बस्तरदशहरा, #पर्यटन, #दंतेवाड़ा, #मांदंतेश्वरी, #सड़कदुर्घटना, #गड्ढेवालीसड़क, #सरकारीलापरवाही, #पुलनिर्माण, #एनएचविभाग, #ग्रामीणआवाज, #बस्तरकीलाइफलाइन, #सड़कसुरक्षा, #यातायातसमस्या, #पर्यटकोंकीचिंता, #वीआईपीदौरा

मुरवेंड डायवर्सन रोड की हालत बदतर, कभी भी रुक सकती है आवाजाही

कांकेर/बस्तर:- राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर मुरवेंड में पुल निर्माण कार्य के चलते बनाए गए डायवर्सन रोड की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़क पर बने गहरे और बड़े गड्ढों के कारण वाहनों का आना-जाना जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी वक्त भारी वाहन पलट सकता है, जिससे बस्तर की यह लाइफलाइन घंटों के लिए अवरुद्ध हो सकती है।

जल्द ही देश-विदेश से हजारों पर्यटक और वीआईपी मेहमान बस्तर दशहरा, दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी के दर्शन और बस्तर के पर्यटन स्थलों को देखने पहुंचेंगे। ऐसे में कांकेर पार करते ही आतुरगांव पुलिया, मुरवेंड पुल डायवर्सन और केशकाल नगर के भीतर जर्जर सड़कों से गुजरते समय उनके मन में क्षेत्र और शासन-प्रशासन की कैसी छवि बनेगी, यह सोचकर स्थानीय लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ग्रामीणों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और पुल निर्माण ठेकेदार बार-बार इस मार्ग से गुजरने के बावजूद खतरनाक गड्ढों को अनदेखा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिम्मेदार विभाग शायद किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही कदम उठाना चाहते हैं।

आतुरगांव पुलिया के पास सड़क की बदहाली के चलते पहले भी गंभीर सड़क हादसा हो चुका है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बावजूद अब तक सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दशहरा पर्व से पहले इन डायवर्सन सड़कों की मरम्मत तत्काल की जाए, ताकि दुर्घटनाओं को टाला जा सके और क्षेत्र की छवि पर नकारात्मक असर न पड़े।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

“फेडरेशन की आवाज़ — शिक्षा व्यवस्था मज़बूत होगी जब योग्य शिक्षक आगे बढ़ेंगे।” #KankerNews, #Koilibeda, #Pankhajur, #TeacherPromotion, #SamagraShikshakFederation,

शिक्षक फेडरेशन ने कोयलीबेड़ा BEO से पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने की की मांग

Follow Us कांकेर। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पखांजूर इकाई के पदाधिकारियों ने आज खण्ड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *