कांकेर:- जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल देखने को मिली। समाजसेवी संगठन जन सहयोग और वन विभाग की संयुक्त भागीदारी से सैकड़ों पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया, जिसे शहरवासियों ने हर्ष और उत्साह के साथ स्वीकार किया।
इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे वितरित करना नहीं था, बल्कि आमजन को हरियाली, पर्यावरण संतुलन और जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाना भी था। सुबह से ही “जन सहयोग” और वन विभाग की टीम शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करती रही और राहगीरों, दुकानदारों, वाहन चालकों व आम नागरिकों को छायादार एवं फलदार पौधे सप्रेम भेंट किए गए।
इस अभियान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (कांकेर) के सदस्य भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। पौधा वितरण कार्यक्रम में टी. के. जैन, सोमेश यादव, मनीष दुबे और कौशल सिन्हा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिन्होंने समाज सेवा की इस पहल में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से चेतन राव पवार, हिमालय खड़हा, हेमंत वट्टी, दीपक, ताराचंद्र और देवनारायण ने भाग लिया और जन सहयोग के साथ मिलकर पौधों के वितरण व लोगों को वृक्षों की देखभाल के लिए प्रेरित किया।
संगठन के संरक्षक नरेंद्र दवे (वरिष्ठ अधिवक्ता) और अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता बल्लू राम यादव, डॉ. श्याम देव, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र तिवारी, प्रवीण गुप्ता, करण नेताम, शैलेन्द्र देहारी, भूपेंद्र यादव, सागर देव, बसंत प्रधान सहित कई अन्य लोगों ने पूरी निष्ठा और सेवा भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
शहरवासियों ने भी इस पहल की खुले दिल से सराहना की। आमतौर पर महंगे दामों पर पौधे खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं होता, लेकिन इस नि:शुल्क वितरण से गरीब, मध्यमवर्गीय और पर्यावरण प्रेमी नागरिकों को राहत मिली।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधा वितरण न होकर यह भी था कि हर नागरिक अपने घर, गली या मोहल्ले में एक पौधा रोपे और उसकी सुरक्षा का संकल्प ले। आयोजकों ने नागरिकों से यह भी वादा लिया कि वे इन पौधों की रक्षा करेंगे और उन्हें पेड़ बनने तक संजोएंगे।
इस प्रेरणादायक अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब जनसंगठन और शासकीय विभाग एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो परिणाम समाज और प्रकृति दोनों के हित में आते हैं। आने वाले समय में ऐसे ही समर्पित प्रयासों से कांकेर और आसपास के क्षेत्र में हरियाली और पर्यावरण संतुलन की दिशा में सार्थक परिवर्तन की उम्मीद की जा सकती है।
Live Cricket Info