
कांकेर:- छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव के कांकेर आगमन पर आज उन्हें आत्मीयता के साथ स्वागत एवं सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर जन सहयोग समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा मंत्री श्री साव से सौजन्य भेंट की गई तथा उन्हें पवनपुत्र हनुमान जी की भव्य प्रतिमा समर्पित कर सम्मानित किया गया।
समर्पण और सेवा की भावना से ओत-प्रोत इस भेंट में स्थानीय सामाजिक समरसता और आस्था का भाव भी झलकता है। श्री मोटवानी ने मंत्री को कांकेरवासियों की ओर से शुभकामनाएं देते हुए जिले के विकास व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस गरिमामय अवसर पर पूर्व सांसद मोहन मंडावी तथा कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशाराम नेताम भी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में जिले के चहुंमुखी विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कांकेर जिले के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह मुलाकात सामाजिक समर्पण, जनभागीदारी और सकारात्मक संवाद का प्रतीक बनकर सामने आई है
Live Cricket Info