सटेली और गुलालबोडी में जब्त किए वाहन

भानुप्रतापपुर:-कांकेर जिले में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच आज जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने भानुप्रतापपुर क्षेत्र के सटेली और गुलालबोडी इलाकों में अवैध उत्खनन में लगे वाहनों को जब्त कर सील कर दिया है।
बीते कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच अवैध रेत उत्खनन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कई बार प्रदर्शन किए, वहीं भाजपा ने इन आरोपों को राजनीतिक ड्रामा करार दिया था।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सटेली और गुलालबोडी क्षेत्र में रेत खनन में लगे कई ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों को जब्त कर सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन ने जिले के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी अवैध रेत उत्खनन पर निगरानी बढ़ा दी है। खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को सतत निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।
भानुप्रतापपुर में अवैध रेत उत्खनन पर जिला प्रशासन की यह ताजा कार्रवाई आने वाले दिनों में राजनीतिक माहौल को और गरमा सकती है। इससे यह संदेश भी गया है कि प्रशासन रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने के मूड में है। अब देखना होगा कि इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया क्या रहती है।
Live Cricket Info