कांकेर:- कांकेर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नशा और सट्टा जैसे अवैध कारोबारों के बढ़ते प्रभाव ने न केवल सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित किया है, बल्कि युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति को भी बढ़ावा दिया है। स्थिति से चिंतित होकर कांकेर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में हाल की कई आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए प्रशासन की निष्क्रियता पर प्रश्न उठाए गए हैं। विशेष रूप से, संजय नगर वार्ड में हाल ही में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष और बरदेभाठा वार्ड में एक युवक की हत्या को नशे से जुड़ा बताया गया है।
शहर के संजय नगर, टिकरापारा, भवानी चौक, सेन चौक, अन्नपूर्णापारा, सुभाष वार्ड, बाजारपारा, बरदेभाठा और भंडारीपारा सहित मनकेशरी व गोविंदपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम नशीली दवाओं और सूखे नशे की बिक्री हो रही है। आए दिन चोरी, मारपीट और सड़क हादसे जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिनका कारण नशे की लत बताई जा रही है। सट्टा-पट्टी का कारोबार भी धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, जिसमें खाईवालों और पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के आरोप भी लगे हैं।
कांग्रेस ने दी चेतावनी: कार्रवाई नहीं तो आंदोलन
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुनील गोस्वामी ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और मीडिया से चर्चा में कांकेर कोतवाली के अधिकारियों पर कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा:-
“शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। नशे, सट्टे, चोरी और मारपीट जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद के साथ हुई मारपीट सूखे नशे और इस बदहाल स्थिति का जीवंत उदाहरण है। अगर प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन शुरू करेगी।”
क्या बोले अधिकारी?
पुलिस प्रशासन ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि स्थिति पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नशा और सट्टा केवल कानून व्यवस्था का मसला नहीं, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक बुनियाद को कमजोर करने वाली समस्याएं हैं। युवाओं का तेजी से इन जालों में फंसना आने वाले वर्षों में और भी बड़े संकट को जन्म दे सकता है।
Live Cricket Info