22 अप्रैल तक आयोजित होंगी जनजागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियां
कांकेर: – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा 2025 का विधिवत आगाज़ आज से हो गया है। यह विशेष अभियान आगामी 22 अप्रैल तक जिलेभर में विविध गतिविधियों के साथ संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए और सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों के समुचित क्रियान्वयन का आग्रह किया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय प्रमुखों को पोषण पखवाड़ा की गतिविधियों की ऑनलाईन एंट्री अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा को थीम आधारित जनभागीदारी के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवधि में कुपोषण उन्मूलन एवं पोषण जागरूकता से जुड़ी प्रमुख गतिविधियां जैसे –
-
आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण शिक्षा
-
जल एवं पर्यावरण संरक्षण
-
स्व-सहायता समूहों की बैठक
-
खेलकूद एवं योग शिविर
-
टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण
-
पारंपरिक मिलेट आधारित भोजन का प्रोत्साहन
-
डायरिया और एनीमिया प्रबंधन
-
रेनवाटर हार्वेस्टिंग से संबंधित जागरूकता
आदि का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों, पंचायत एवं नगरीय निकायों, स्वयंसेवी संगठनों तथा महिला समूहों की भागीदारी को अनिवार्य किया गया है। भाग लेने वाले विभागों में महिला एवं बाल विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, आयुष, कृषि, खेल, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय, खाद्य, जनसंपर्क, पशुधन विकास और श्रम विभाग आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सभी अधिकारियों को पोषण अभियान में सक्रिय भागीदारी की शपथ दिलाई और कहा कि “पोषण केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है।” इस अवसर पर डीएफओ श्री आलोक वाजपेयी, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, अनुविभागीय अधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
Live Cricket Info