कांकेर:-शहर की ऐतिहासिक धरोहर मानी जाने वाली वर्ष 1891 में स्थापित प्राथमिक पाठशाला परिसर में रविवार को समाजसेवी संस्था जन सहयोग के तत्वावधान में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। सुबह-सवेरे शुरू हुए इस अभियान के दौरान संस्था के सदस्यों ने कई घंटे श्रमदान कर विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाया।
लंबे समय से नियमित सफाई नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में झाड़-झंखाड़ उग आए थे, वहीं चारों ओर झिल्ली, कागज, शराब की खाली बोतलें तथा असामाजिक तत्वों द्वारा छोड़ा गया जूठा भोजन और कचरा फैला हुआ था। स्वच्छता अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में कचरा एकत्र कर उसे विधिवत नष्ट किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अजय ‘पप्पू’ मोटवानी ने बताया कि 134 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक विद्यालय की स्वच्छता एवं गरिमा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से संस्था द्वारा परिसर की साफ-सफाई का संकल्प लिया गया, जिसे आज साकार किया गया।
इस अभियान में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के साथ जितेंद्र प्रताप देव, धर्मेंद्र देव, डॉ. श्याम देव, करण नेताम, प्रवीण गुप्ता, शैलेंद्र देहारी, भूपेंद्र यादव, राजू नाग, अखिलेश साहू, अजय पांडे एवं अरुण सहित अनेक समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल स्वच्छता का संदेश देते हैं, बल्कि ऐतिहासिक और शैक्षणिक संस्थानों के संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता भी बढ़ाते हैं। जन सहयोग के इस प्रयास की शहरभर में प्रशंसा की जा रही है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
