निवेश पर दोगुना रकम लौटाने का दिया था झांसा
कांकेर:- एक महिला और उसके परिवार के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपी अलीम खान को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक कंपनी में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पीड़ित परिवार से लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की थी।
अपर्णा रामटेके, निवासी ठेलकाबोड़, आरईएस कॉलोनी, कांकेर, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वर्ष 2018 से आरोपी अलीम खान, निवासी संजय नगर, उनके पिता के क्लीनिक में इलाज के सिलसिले में आता-जाता था। जान-पहचान बढ़ने के बाद उसने उनके पिता को कोलकाता की एक फर्जी कंपनी में निवेश कर रकम को दोगुना करने का प्रस्ताव दिया। पहले दो लाख रुपये नकद लेने के बाद, आरोपी ने बहाना बनाया कि पुरानी कंपनी डूब गई है और वह अब नई कंपनी से जुड़ गया है, जो विश्वासपूर्वक निवेश की रकम लौटाएगी। इसके बाद वर्ष 2019 से लेकर 2024 तक, आरोपी ने पीड़ित परिवार से फोनपे, नगद और बैंक ट्रांसफर के ज़रिए कई बार में करीब 1 करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन अब तक कोई भी रकम वापस नहीं की।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के कहने पर पीड़िता और उसके पिता ने 23 लाख रुपये आरोपी के सहयोगी डीलक्स मरकाम के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। यह रकम भी ऑनलाइन और नकद माध्यमों से दी गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला के निर्देशन में आरोपी की सघन तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। एक गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने संजय नगर स्थित उसके निवास पर दबिश देकर आरोपी अलीम खान (उम्र 49 वर्ष) को 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
Live Cricket Info