Saturday, 19 July, 2025
Breaking News
करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी अलीम खान गिरफ्तार
करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी अलीम खान गिरफ्तार

करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी अलीम खान गिरफ्तार,

 निवेश पर दोगुना रकम लौटाने का दिया था झांसा

कांकेर:- एक महिला और उसके परिवार के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपी अलीम खान को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक कंपनी में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पीड़ित परिवार से लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की थी।

अपर्णा रामटेके, निवासी ठेलकाबोड़, आरईएस कॉलोनी, कांकेर, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वर्ष 2018 से आरोपी अलीम खान, निवासी संजय नगर, उनके पिता के क्लीनिक में इलाज के सिलसिले में आता-जाता था। जान-पहचान बढ़ने के बाद उसने उनके पिता को कोलकाता की एक फर्जी कंपनी में निवेश कर रकम को दोगुना करने का प्रस्ताव दिया। पहले दो लाख रुपये नकद लेने के बाद, आरोपी ने बहाना बनाया कि पुरानी कंपनी डूब गई है और वह अब नई कंपनी से जुड़ गया है, जो विश्वासपूर्वक निवेश की रकम लौटाएगी। इसके बाद वर्ष 2019 से लेकर 2024 तक, आरोपी ने पीड़ित परिवार से फोनपे, नगद और बैंक ट्रांसफर के ज़रिए कई बार में करीब 1 करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन अब तक कोई भी रकम वापस नहीं की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के कहने पर पीड़िता और उसके पिता ने 23 लाख रुपये आरोपी के सहयोगी डीलक्स मरकाम के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। यह रकम भी ऑनलाइन और नकद माध्यमों से दी गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला के निर्देशन में आरोपी की सघन तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। एक गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने संजय नगर स्थित उसके निवास पर दबिश देकर आरोपी अलीम खान (उम्र 49 वर्ष) को 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

शिक्षक की पिटाई से छात्र का कान फटा होमवर्क नहीं करने से नाराज होकर कनपट्टी पर जड़ाजोरदार तमाचा।

शिक्षक की पिटाई से छात्र का कान फटा, एक माह बाद ऑपरेशन की जरूरत

Follow Us बलौदाबाज़ार:- छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार ज़िले स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *