कांकेर:- छत्तीसगढ़ में किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक न मिलने की समस्या को लेकर शिवसेना द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में आज दुर्गकोंदल ब्लॉक में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किसान सहकारी समिति के खाद विक्रय केंद्र के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश के किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से खाद, बीज और कीटनाशक उचित मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रहे, जिससे किसान मजबूरन खुले बाजार से महंगे दामों पर इन्हें खरीदने को विवश हैं। इससे न केवल किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है, बल्कि खेती की लागत भी बेतहाशा बढ़ गई है।
शिवसेना दुर्गकोंदल इकाई ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि खाद-बीज की आपूर्ति व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए और किसानों को उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में आवश्यक सामग्री प्रदान की जाए।
प्रदर्शन के दौरान शिवसेना नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस विषय में ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो शिवसेना राज्यभर के किसानों को साथ लेकर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान और शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन किसानों की नाराजगी साफ तौर पर दिखाई दी।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
