कांकेर:- कांकेर जिले के मर्दापोटी जंगल में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान सात जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹83,000 नकद, आठ मोबाइल फोन, पांच दोपहिया वाहन और ताश की पत्तियां बरामद की हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मर्दापोटी जंगल में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कांकेर की टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की और सात जुआरियों को पकड़ लिया।
गौरतलब है कि पुलिस की आधिकारिक जानकारी देने से पहले ही इस कार्यवाही की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वायरल संदेशों में जप्त रकम चार लाख रुपये बताई जा रही थी, जबकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि मौके से 83,000 ही बरामद हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ आरोपी, जिनके राजधानी और अन्य बड़े शहरों से संबंध बताए जा रहे हैं, पुलिस की दबिश से पहले ही फरार हो गए। पुलिस टीम अब उनकी तलाश में जुटी हुई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
दिनेश कुमार खोब्रागढ़े (23) – साल्हेटोला
सोनू नेताम (23) – बेलोंडी
मुकेश सर्फे (35) – चिखली
संतु सलाम (21) – घोटिया
शिवनाथ मरकाम (54) – अडेगा, केशकाल
गोविंदा चावला (34) – शांति नगर, कांकेर
संजय जैन (34) – टिकरापारा, कांकेर
जप्त सामान
83,000 नकद, 8 मोबाइल फोन, 5 दोपहिया वाहन (हीरो पैशन प्रो, हीरो सुपर स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा, हीरो HF डिलक्स)
ताश की 52 पत्तियां, एक तिरपाल और आधी जली मोमबत्ती
कानूनी कार्रवाई और पुलिस का संदेश
पुलिस ने आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई को अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपनी सख्त नीति का हिस्सा बताया और नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों की जानकारी तुरंत साझा करें।
Live Cricket Info