
कांकेर:- नगर के बायपास हाईवे (NH) पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुआ शिकार की तलाश में आबादी क्षेत्र तक देखा गया। यह तेंदुआ राजबीर ढाबा के पास NH किनारे दिखाई दिया था , जिसे एक कार सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया था। वीडियो में तेंदुआ हाईवे किनारे झाड़ियों में टहलता नजर आ रहा है। यह स्थान वाहनों की लगातार आवाजाही वाला क्षेत्र है, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
कांकेर वन विभाग की टीम को जैसे ही बायपास सडक में मौजूद होने की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंचकर वन की विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तेंदुआ संभवतः शिकार की तलाश में जंगल से भटककर हाइवे तक आ गया। यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है और अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही की सूचना मिलती रहती है। बीते कुछ दिनों पहले ही बायपास सडक लगे ठेल्काबोड़ गाँव में मवेशियों को शिकार बनाने का तेंदुआ कोशिश कर चुका है
वन विभाग ने इस जानकरी के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा जल्द ही संवेदनशील इलाकों में कैमरा ट्रैप लगाने की योजना पर काम शुरू करने की बात कही , ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की निगरानी की जा सके।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!