
कांकेर:- कांकेर जिले के चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टंहाकापार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खूंखार तेंदुआ अचानक गांव में घुस आया और एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तेंदुआ बीती रात गांव के एक घर में घुस आया। ग्रामीणों ने जब शोर मचाया, तो तेंदुआ हमलावर हो गया और एक व्यक्ति पर झपट पड़ा। घायल ग्रामीण को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
तेंदुए के गांव में आने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। गांव में सुरक्षा के मद्देनजर वन अमला पूरी रात गांव में डटा हुआ है।
तेंदुए के घर में घुसने और ग्रामीण पर हमले की घटना से पूरे टंहाकापार गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के जंगलों में जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों से उनके जान-माल को लगातार खतरा बना हुआ है, लेकिन वन विभाग की ओर से समय पर पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
चारामा वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग को तुरंत सूचना दें।
यह घटना क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती समस्या को उजागर करती है। लगातार जंगलों में घटते संसाधनों और बढ़ते मानव हस्तक्षेप के कारण ऐसे घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे वन विभाग के सामने भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। चारामा के टंहाकापार गांव की यह घटना वन्यजीवों और ग्रामीणों के बीच टकराव का एक और उदाहरण है। वन विभाग के लिए यह समय है कि वह जंगल किनारे बसे गांवों में सुरक्षा उपायों को और सख्ती से लागू करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Live Cricket Info