
कांकेर:- कांकेर जिले के थाना कांकेर क्षेत्र अंतर्गत लारगांव मरकाटोला में घटित नाबालिक बालिका मिनाक्षी मरकाम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतिका के पिता ललता मरकाम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03 मई को वे अपनी पत्नी और बेटियों के साथ खेत से लौटे तो देखा कि उनकी 17 वर्षीय बेटी मिनाक्षी घर के आंगन में स्थित पूजा स्थान के सामने खून से लथपथ पड़ी थी। वहीं, घर में कार्यरत एक अधेड़ मजदूर तुलसीराम निषाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था। पूछने पर उसने बताया कि उसे शक था कि मृतिका जादू-टोना कर रही है, इसी शंका के चलते उसने उस पर धारदार कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी । आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सिदेसर चौक से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जंगल में छुपाने की बात कबूली। पुलिस ने कुल्हाड़ी, खून सने कपड़े और अन्य सबूत जब्त कर लिए हैं।
आरोपी को 04 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर सहित पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
