रायपुर:- शहर के पॉश इलाके तेलीबांधा में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित गोल्ड्स जिम से धुएं का गुबार उठता देखा गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सुबह करीब 6:30 बजे जिम से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि जिम के ऊपरी हिस्से से लपटें उठती नजर आईं। गनीमत रही कि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग को फैलने से रोक लिया गया।
प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आग से जिम के अंदर रखे कई उपकरण और संपत्ति जलकर खाक हो गए। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
दमकल विभाग और पुलिस की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के समय जिम में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जिम संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा मानकों की जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी।
Live Cricket Info