
सुकमा:- सुरक्षा बलों ने एक बार फिर माओवादियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। सुकमा जिले के भीमाराम कैंप से निकली कोबरा 204 बटालियन की टीम ने एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के दौरान चार खतरनाक प्रेशर IED बरामद किए। इन IED को बीयर की बोतलों में भरकर मार्ग में लगाया गया था।
जानकारी के अनुसार, JTF कैंप भीमाराम से कोबरा की टीम पुसगुफा की ओर इलाके की सुरक्षा जांच के लिए रवाना हुई थी। गश्त के दौरान जब टीम कैंप से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर पहुंची, तो उन्हें संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। जांच के बाद मौके से माओवादियों द्वारा लगाए गए चार प्रेशर आईईडी मिले, जो जानलेवा विस्फोट के लिए तैयार थे।
कोबरा 204 की बम निष्क्रियता टीम (BD टीम) ने तत्परता दिखाते हुए IED को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। माओवादियों की यह साजिश सुरक्षाबलों या आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रची गई थी।
सूत्रों के अनुसार, यह पूरा इलाका माओवादी गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है, जहां आए दिन सुरक्षाबलों को चुनौती मिलती रहती है। मगर, इस तरह की त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और माओवादियों की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देंगे।
Live Cricket Info