
कोंडागांव:-छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोंडागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकामपाल और किलम के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज सुबह भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक पर 8 लाख रुपए और दूसरे पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। दोनों नक्सली लंबे समय से बस्तर संभाग में हिंसक गतिविधियों में शामिल थे और कई मामलों में वांछित थे।
एसपी ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिलने पर डीआरजी और जिला बल की संयुक्त टीम ने मरकामपाल और किलम के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के बाद इलाके की सघन तलाशी में दो नक्सलियों के शव, और दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई हैं।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। आशंका है कि घायल नक्सली जंगलों में छिपे हो सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी कीमत पर नक्सलियों को सुरक्षित निकलने नहीं दिया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। एसपी ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ यह एक निर्णायक लड़ाई है और क्षेत्र में शांति बहाली के लिए ऑपरेशन जारी रहेगा।
Live Cricket Info