
भिलाई:- भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा लाइन में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान डॉ. बीके राठौर के रूप में हुई है, जो कि कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के पुरी गांव में पदस्थ थे। हाल ही में एक युवती के साथ डॉक्टर का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके बाद से वे मानसिक रूप से तनाव में थे।
मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद डॉ. राठौर दो दिन पहले चारामा से भिलाई अपने घर लौटे थे। बीती रात उन्होंने अपने घर की खिड़की में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को डॉ. राठौर के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि वायरल वीडियो और बदनामी के डर से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
मामले की गंभीरता इस वजह से भी बढ़ जाती है क्योंकि पीड़ित युवती ने डॉ. राठौर पर इलाज के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद डॉक्टर पर सामाजिक और मानसिक दबाव और अधिक बढ़ गया था।
छावनी थाना की पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो किसने और किन परिस्थितियों में बनाया और वायरल किया।
यह घटना न केवल चिकित्सा जगत बल्कि पूरे समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि किस तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुई सामग्री किसी की जान तक ले सकती है।
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
