
कांकेर:-नगर से सटे पंडरीपानी गांव में एक महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौच के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित मुकेश दुबे ने थाना कांकेर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 4 मई को संजय पांडे, जो उनके घर के पीछे रहता है, ने उनके घर का गेट जबरन खोलकर अंदर घुसते ही उनकी पत्नी कामिनी दुबे से गाली-गलौच करते हुए डंडे से मारपीट की। हमले के दौरान पीड़िता को हाथ, कमर और सिर में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के अनुसार, घटना के समय वह दूसरे कमरे में सो रहे थे और शोर सुनकर जब वे बीच-बचाव करने पहुंचे, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। जाते-जाते उसने उनके टीवीएस आई-क्यू इलेक्ट्रिक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को धारा 117, 115(2), 351(5), 324(4), 117(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया। सायबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर कांकेर पुलिस की टीम ने 5 मई को दोपहर 12:10 बजे उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
