कांकेर:-शहर एवं प्रदेश की सक्रिय समाजसेवी संस्था जन-सहयोग द्वारा रविवार सुबह 18 जनवरी को कांकेर कोतवाली थाना परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना परिसर से बड़ी मात्रा में कचरा एकत्र कर मौके पर ही उसका विधिवत निष्पादन किया गया। अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता, बल्कि सार्वजनिक स्थलों के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देना रहा।
स्वच्छता अभियान के तहत थाना परिसर में स्थित भोले बाबा मंदिर की भी विशेष रूप से साफ-सफाई की गई। लंबे समय से फैले कचरे, सूखे पत्तों और अनावश्यक सामग्री को हटाकर परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया गया। अभियान में पुलिस विभाग और समाजसेवियों की संयुक्त भागीदारी देखने को मिली।
इस अवसर पर कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू, यातायात प्रभारी दीपक साव, प्रधान आरक्षक दसरू राम, कंवर गौतम, सनी नाग, अजय पांडे, दयालु राम उसेंडी, जयंत, सरोज, रोशन राठौर सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। वहीं जन-सहयोग संस्था की ओर से अध्यक्ष अजय ‘पप्पू’ मोटवानी, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवीण गुप्ता, जितेंद्र प्रताप देव, धर्मेंद्र देव, संजय कुंजाम, अखिलेश साहू, करण नेताम, शैलेंद्र देहारी, डॉ. श्याम देव, आनंद देहारी, शेषनारायण कश्यप सहित अनेक समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया।
उल्लेखनीय है कि कांकेर कोतवाली थाना परिसर अत्यंत विशाल क्षेत्रफल में फैला हुआ है और आगामी 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भी निकट है। इसी को ध्यान में रखते हुए जन-सहयोग संस्था एवं पुलिस के संयुक्त सहयोग से यह स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिससे परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और आयोजन योग्य बनाया जा सके।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जब समाजसेवी संगठन और पुलिस मिलकर इस तरह के कार्य करते हैं, तो इससे जनभागीदारी बढ़ती है और स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश समाज तक पहुंचता है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
