कांकेर:-जिला मुख्यालय कांकेर स्थित न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित लोक अदालत के दौरान दूर-दराज़ से आए ग्रामीण मुवक्किलों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा दोपहर के स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई। इस पहल को न्यायिक अधिकारियों और आमजन दोनों ने सराहा।
लोक अदालत में अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले के सुदूर अंचलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पक्षकार पहुंचते हैं। लंबा इंतजार, सीमित संसाधन और अतिरिक्त खर्च उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन जाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए जन सहयोग संस्था ने स्वल्पाहार की व्यवस्था कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की।
न्यायमूर्ति और जनता ने की सराहना
संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के निर्देशन में किए गए इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमितेंद्र किशोर प्रसाद, न्यायमूर्ति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर ने भी की। अध्यक्ष मोटवानी ने न्यायमूर्ति को संस्था द्वारा जिले में किए जा रहे विभिन्न समाजसेवी कार्यों की संक्षिप्त जानकारी भी दी। यह आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय संजीव कुमार तमक की अनुमति से संपन्न हुआ।
स्वल्पाहार वितरण में संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भाई दवे, धर्मेंद्र देव, भूतपूर्व सैनिक टी. के. जैन, प्रवीण गुप्ता, बसंत ठाकुर, संजय कुंजाम, करण नेताम, सरकार ठाकुर, शैलेंद्र देहारी, अखिलेश साहू सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी ग्रामीण को असुविधा न हो और समय पर स्वल्पाहार उपलब्ध हो।
जन सहयोग’ संस्था द्वारा लोक अदालत जैसे मंच पर किया गया यह प्रयास न केवल सामाजिक संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि न्याय प्रक्रिया में आमजन की भागीदारी को सहज और मानवीय बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी माना जा रहा है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
