कांकेर:- जिला पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में Nitrosun-10 टेबलेट और Anyrex Plus सिरप बरामद किए गए।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिनेश कोर्राम (29), राजकुमार सरकार (26) और एक विधि से संघर्षरत बालक नया बस स्टैंड बाजार डोम क्षेत्र में स्कूटी के पास अवैध नशीली दवाएँ बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर थाना कांकेर की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया।
दिनेश कोर्राम से 102 नग Nitrosun-10 टेबलेट, 4 नग Anyrex Plus सिरप, एक स्कूटी (CG 19 BP 9711) और एक मोबाइल फोन।
राजकुमार सरकार से 50 नग Nitrosun-10 टेबलेट, 2 नग Anyrex Plus सिरप और एक मोबाइल फोन।
विधि से संघर्षरत बालक से 50 नग Nitrosun-10 टेबलेट और 2 नग Anyrex Plus सिरप।
कुल मिलाकर पुलिस ने आरोपियों से 202 नग नशीली टेबलेट, 8 नग सिरप, एक स्कूटी और दो मोबाइल फोन जब्त किए।
तस्करी नेटवर्क का खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशीली दवाएँ उड़ीसा के राजु मेडिकल स्टोर, ग्राम पोड़ी से खरीदकर लाते थे। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों अल्ताफ (खिलौड़ी), वरुण नेताम, निमेश मेहरा के नाम भी उजागर किए, जिनकी तलाश की जा रही है।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 21, 22 और 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने संकेत दिया है कि इस प्रकरण में कांकेर और आसपास के कई युवक-युवतियों के नाम सामने आ रहे हैं, जो नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त और सेवन से जुड़े हैं। इस संबंध में आगे जांच जारी है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
