
कांकेर:– दोपहर भानुप्रतापपुर बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने अचानक खून की उल्टी की और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान श्याम सिंह मरकाम (निवासी चिंगनार, तड़ोकी) के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे ऑटो से अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की जानकारी और प्रारंभिक जांच
बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की आकस्मिक मौत ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक जमीन पर गिरकर खून की उल्टी शुरू की और जिसे ऑटो में अस्पताल ले जाते वक्त ही रस्ते में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले में मर्ग कायम घटना की विवेचना में जुटी हुई ।
।
Live Cricket Info