वन विभाग के साथ मिलकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
कांकेर:- स्थानीय समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर में आज एक विशेष पौधारोपण एवं पौधा वितरण अभियान का आयोजन किया गया। इस पुण्य कार्य में छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सहयोगी भूमिका निभाई, और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री चंद्र कुमार अग्रवाल स्वयं उपस्थित रहे।
इस अभियान में गोविंदपुर के गुरुद्वारा साहिब परिसर से लेकर ग्राम सीमा तक सार्वजनिक स्थलों और निवास क्षेत्रों में दर्जनों फलदार और छायादार पौधे रोपे गए, वहीं आम नागरिकों को निःशुल्क पौधों का वितरण भी किया गया।
जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पूरे मॉनसून सीज़न में वन विभाग के ‘वन सहयोग’ अभियान के साथ मिलकर जिलेभर में वृक्षारोपण और वितरण कार्यक्रम चलाएगी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति कर्तव्य निभाने का संकल्प है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की चर्चित संस्था ‘बढ़ते कदम’ के संस्थापक स्व. अनिल गुरुबख्शानी के स्मरण दिवस पर पौधारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उद्यानिकी विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक आर.वी.एस. बघेल, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के पदाधिकारी टेश्वर जैन, तथा बीएलओ चेतन पवार ने भी सहभागिता दी और युवाओं को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की प्रेरणा दी।
इस अभियान में “जन सहयोग” के सक्रिय सदस्य नरेंद्र दवे (संस्थापक), धर्मेंद्र देव, डॉ. श्याम देव, प्रवीण गुप्ता, करण नेताम, सागर देव, दीपक कुमार, तारा नाग, भूपेंद्र यादव, अजीत कुमार, समीक्षा, प्रमोद यादव, योगेश पटेल, देवनारायण नाग, गोकुल पाल, और पूजा विश्वास बघेल सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
जनता ने इस अभियान को सराहा और पौधे प्राप्त करने के साथ-साथ उनकी देखरेख और संरक्षण का वादा भी किया। गोविंदपुर के नागरिकों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह रहा और इसे पर्यावरण के प्रति जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।
Live Cricket Info