
नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन की दिशा में नारायणपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। आमदई एरिया कमेटी से जुड़े दो नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक कुकर IED को समय रहते निष्क्रिय किया गया। कार्रवाई छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटेबुरगूम के जंगलों में की गई।
कैसे हुआ खुलासा?
कैम्प कड़ेमेटा से निकली डीआरजी और पुलिस पार्टी जब जंगल में गश्त कर रही थी, तब संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर ग्राम छोटेबुरगूम के पास रोड किनारे एक कुकर IED मिट्टी में दबाकर प्लांट किया हुआ मिला। पुलिस को देखकर भागते दो संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनकी पहचान सुकमन कोर्राम और बुधराम कोर्राम उर्फ विश्वनाथ के रूप में हुई, जो तुशवाल निवासी और आमदई एरिया कमेटी के नक्सली नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
IED बम किया गया निष्क्रिय
गंभीर स्थिति को देखते हुए बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) को तत्काल बुलाया गया, जिन्होंने सुरक्षा मानकों के तहत कुकर IED को नष्ट कर दिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि नक्सलियों के निर्देश पर पुलिस व निर्माण कार्यों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस विस्फोटक को लगाया गया था।
नक्सली घटनाओं में सक्रिय भूमिका
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे 21 फरवरी 2025 को थाना छोटेडोंगर क्षेत्र के तोयामटा, हितुलवाड़, कावानार एवं मढ़ोनार में रोड निर्माण कार्य बाधित करने और डीआरजी बल से झूमाझटकी करने की घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने जैयसिंह, बल्ली, सोनू, पाकलू, महेश जैसे अन्य सक्रिय नक्सलियों के साथ बम बनाना और रेकी करना भी स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
-
सुकमन कोर्राम पिता सोनू कोर्राम, उम्र 25 वर्ष, जाति – गोंड़, निवासी तुशवाल, थाना बारसूर, जिला बीजापुर
-
बुधराम कोर्राम उर्फ विश्वनाथ पिता नरसिंग, उम्र 35 वर्ष, जाति – गोंड़, निवासी तुशवाल, थाना बारसूर, जिला बीजापुर
इन दोनों के खिलाफ थाना छोटेडोंगर में अपराध क्रमांक 04/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 121 (देशद्रोह), 190, 191(2), विस्फोटक अधिनियम, और गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (UAPA) की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई न केवल एक संभावित बड़ी घटना को टालने में सफल रही है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि नक्सली अब ग्रामीण युवकों को मोहरा बनाकर पुलिस को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। नारायणपुर पुलिस की सतर्कता और समन्वय ने इन योजनाओं को विफल कर स्थानीय जनता में विश्वास कायम किया है।
Live Cricket Info