
सक्ती:- जैजैपुर क्षेत्र के छपोरा मार्ग पर बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत के बाद आज सक्ती में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हादसे के विरोध में मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने मिशन चौक पर चक्का जाम कर दिया और हार्वेस्टर वाहन मालिक से मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात तीन युवक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत एक तेज रफ्तार हार्वेस्टर मशीन से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश तब और बढ़ गया जब पुलिस ने घटनास्थल से शवों को अस्पताल ले जाने की बजाय सीधे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस पर संवेदनहीनता और प्रक्रिया में चूक का आरोप लगाया। इसके विरोध में छपोरा-जैजैपुर-सक्ति मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में यातायात ठप हो गया।
ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने हार्वेस्टर वाहन मालिक से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की घोषणा नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था और हालात सामान्य नहीं हो सके थे।
यह हादसा न केवल तीन परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले।
Live Cricket Info