मंच से दी सख्त चेतावनी, बोले – “कमीशन खाते हो क्या…?”

कांकेर:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में आयोजित समाधान शिविर में उस वक्त माहौल गरमा गया जब कांकेर सांसद भोजराज नाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को मंच पर बुलाकर खुलेआम फटकार लगाई। दरअसल, ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य और पेयजल संकट की शिकायत सांसद से की। इसके बाद सांसद भोजराज नाग ने मंच पर ही अफसर को बुलाया और कहा –
“सुशासन तिहार को मज़ाक बना के रखे हो? ठेकेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? क्या कमीशन खाते हो?”
सांसद की सख्त बातों से मंच पर बैठे अन्य अधिकारी भी सहम गए।
कोयलीबेड़ा और आसपास के ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति योजनाएं अधूरी हैं। पाइपलाइन बिछाने, कनेक्शन देने और जलस्रोतों की स्थिति सुधारने का कार्य कागजों में आगे बढ़ा, लेकिन जमीन पर ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिला। इससे गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पहले भी दे चुके हैं कड़ी चेतावनी
यह पहली बार नहीं है जब सांसद भोजराज नाग ने किसी अफसर को सरेआम फटकार लगाई हो। इससे पहले भी वे
- कांकेर के तत्कालीन कलेक्टर शमी आबिदी,
- एक सड़क निर्माण ठेकेदार,
- और एक थाना प्रभारी सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों को लापरवाही पर फटकार लगा चुके हैं।
सांसद ने मंच से कहा,
“जो अधिकारी ग्रामीणों की बुनियादी जरूरतों को लेकर गंभीर नहीं हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंचना चाहिए, वरना कार्रवाई तय है।”
Live Cricket Info