कांकेर:- मानसून की दस्तक के साथ जहां किसान खेती-किसानी में जुटने की तैयारी में हैं, वहीं खाद की भारी किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर मार्ग पर स्थित ग्राम मरकाटोला में किसानों ने खाद नहीं मिलने से नाराज होकर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया।
बरसात शुरू होते ही खेतों में बुवाई का समय आ गया है, लेकिन किसानों को सरकारी लैम्प्स से न तो खाद समय पर मिल पा रही है और न ही बीजों की उपलब्धता संतोषजनक है। ऐसे में खेती शुरू करने के लिए किसान पूरी तरह असहाय नजर आ रहे हैं।
ग्राम मरकाटोला के किसानों ने आज सुबह सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कई दिनों से वे सरकारी सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उन्हें मजबूर होकर सड़क जाम का रास्ता अपनाना पड़ा।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होती, तब तक किसानों का विरोध खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई हैं, जिससे आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि हर साल खाद की किल्लत के नाम पर निजी दुकानों में कालाबाजारी बढ़ जाती है, और यह सब प्रशासन की अनदेखी के चलते होता है। यदि समय रहते खाद की व्यवस्था नहीं की गई तो बुवाई प्रभावित होगी, जिससे आगामी फसल सीजन पर भी असर पड़ेगा।
खाद की यह किल्लत केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि आने वाले कृषि सीजन को प्रभावित करने वाला गंभीर संकट है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह विरोध बड़े स्तर पर फैल सकता है। किसानों की यही मांग है समय पर खाद दो, ताकि हम अपने खेतों में फसल बो सकें।
Live Cricket Info