गरियाबंद से धमतरी तक पहुंचा बाघ, ट्रैप कैमरों से निगरानी शुरू

धमतरी:- जिले के अरसीकन्हार रेंज के जंगलों में टाइगर के ताजा पगचिन्ह मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। टाइगर के इन निशानों की पुष्टि होते ही टाइगर रिजर्व से पहुंचे वन्यजीव विशेषज्ञों और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पगचिन्हों के नमूने इकट्ठा किए हैं। इसके बाद वन विभाग की पूरी टीम सतर्क मोड में आ गई है।
मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह टाइगर गरियाबंद जिले से होते हुए धमतरी की सीमा में प्रवेश कर चुका है और फिलहाल अरसीकन्हार रेंज के जंगल में मौजूद है। स्थानीय वन अमला और टाइगर रिजर्व की टीम मिलकर टाइगर की मूवमेंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।
टाइगर की मौजूदगी की खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। कई लोग जंगल और आसपास के इलाकों में जाने से कतरा रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएं और किसी भी प्रकार की मूवमेंट की जानकारी तुरंत विभाग को दें।
वन विभाग द्वारा जंगल के प्रमुख रास्तों और संभावित क्षेत्रों में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे टाइगर की लोकेशन और मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा गश्त बढ़ा दी गई है और वनकर्मियों की अतिरिक्त टीमें क्षेत्र में तैनात की गई हैं।
वन विभाग की सक्रियता और ट्रैकिंग व्यवस्था से उम्मीद की जा रही है कि टाइगर को सुरक्षित ढंग से मॉनिटर किया जा सकेगा और किसी भी प्रकार की जनहानि से बचाव संभव होगा।
Live Cricket Info