
कांकेर:- दुर्गूकोंदल क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों, भरोसे और मानसिक पीड़ा की भयावह तस्वीर पेश की है। अवैध संबंधों की पीड़ा सह न पाने की स्थिति में एक महिला ने अपने गोद लिए दो वर्षीय मासूम के साथ ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना ग्राम पंचायत गोड़पाल के आश्रित ग्राम उयकाटोला की है, जहां एक आदिवासी महिला ने अपने पति के कथित अवैध संबंधों से तंग आकर प्रेमिका के खेत की झोपड़ी (लाड़ी) में जाकर आत्मघाती कदम उठाया। महिला ने अपने दत्तक पुत्र के साथ मिलकर ज़हर का सेवन किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।
प्राथमिक जांच और पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही कोड़ेकूर्से थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि जयंती अपने पति गणेश कुंजाम के एक अन्य महिला के साथ संबंधों से बेहद आहत थी। जयंती ने जिस स्थान पर आत्महत्या की, वह उसी महिला का खेत था जिससे उसके पति के संबंध बताए जा रहे हैं। यह कृत्य प्रतीकात्मक रूप से भी उस आंतरिक वेदना को दर्शाता है, जो उसने वर्षों तक झेली होगी।
सामाजिक और मानसिक पहलू
यह घटना न केवल पारिवारिक विघटन का परिणाम है, बल्कि यह बताती है कि मानसिक स्वास्थ्य, स्त्री की असुरक्षा और सामाजिक उपेक्षा किस तरह किसी को एक अंतिम और त्रासद रास्ता चुनने को मजबूर कर सकती है। क्या एक महिला के लिए अपने पति की बेवफाई का कोई समाधान नहीं बचता?, दुर्गूकोंदल की यह घटना समाज के उस पक्ष को उजागर करती है, जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है एक महिला की चुप पीड़ा। जब दर्द बोल नहीं पाता, तो वह अक्सर इस तरह के खामोश विद्रोह में बदल जाता है। यह समय है जब हमें सिर्फ खबर नहीं, इंसानियत के स्तर पर सोचने की ज़रूरत है।
Live Cricket Info