
बालोद:- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बार फिर दो दंतैल (बड़े नर) हाथियों की आमद की खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह लगभग 4:45 बजे, दल्लीराजहरा के घोड़ा मंदिर के पास इन हाथियों को देखा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाथियों को देखकर सड़क से गुजर रहे राहगीर अपनी जान बचाकर वहां से भागे। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।
चिकली डैम के पास मौजूद हैं हाथी
वन विभाग की टीम ने पुष्टि की है कि फिलहाल ये दोनों दंतैल हाथी चिकली डैम के आसपास के क्षेत्र में देखे गए हैं। कैमरे में कैद हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें हाथियों की हलचल स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
वन विभाग की चेतावनी और मुनादी
हाथियों की आमद को लेकर वन विभाग ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया है। आसपास के गांवों में सूचना प्रसारित की जा रही है कि लोग जंगल की ओर न जाएं और सुबह-शाम खेतों में अकेले न निकलें। वन अमला लगातार हाथियों की लोकेशन पर निगरानी रख रहा है और उन्हें मानव बस्तियों से दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
फसलें बनीं निशाना, किसानों में चिंता
स्थानीय किसानों ने बताया कि हाथियों ने खेतों में लगी धान और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। पिछले कुछ वर्षों से इस क्षेत्र में हाथियों की आमद बढ़ गई है, जिससे किसानों को हर साल भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बालोद जिले में हाथियों की आमद अब नियमित समस्या बनती जा रही है। वन विभाग को चाहिए कि वह इस दिशा में दीर्घकालीन समाधान की रणनीति बनाए, जिसमें हाथियों के कॉरिडोर को सुरक्षित रखते हुए, गांवों को सुरक्षित किया जाए। जनता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और हाथियों के नजदीक जाकर वीडियो बनाने से बचें।
Live Cricket Info