मोटरसाइकिल से कर रहे थे खाल की तस्करी

सूरजपुर:- वन्यजीव अपराध पर कार्रवाई करते हुए सूरजपुर वन मंडल और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल के जरिए खाल की तस्करी कर रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तेंदुए की खाल बरामद की गई।
वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। तेंदुए की खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी कीमत होती है, जिससे यह मामला गंभीर वन्यजीव अपराध की श्रेणी में आता है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खाल की बिक्री के लिए अन्य जिलों से संपर्क में होने की जानकारी दी है। वन विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि आरोपी किसी बड़े तस्कर गिरोह से जुड़ा तो नहीं है।
Live Cricket Info