
कोण्डागांव:- शहर के नगर पालिका चौक पर सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला एक युवती से जुड़े प्रेम प्रसंग का था। बताया जा रहा है कि युवती के दो प्रेमियों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में पुराने प्रेमी ने गुस्से में आकर नगर पालिका चौक पर नए प्रेमी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है।
यह घटना नगर के व्यस्ततम इलाके में हुई, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
Live Cricket Info