
कांकेर:- भारत स्काउट एवं गाइड्स के राज्य मुख्यालय रायपुर के दिशा-निर्देशों और राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सभी विकासखंडों में शीतल प्याऊ घर की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में कांकेर जिला स्काउट गाइड संघ द्वारा एक ‘शीतल प्याऊ घर’ का उद्घाटन कांकेर के नए बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया।
इस प्याऊ घर का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट अशोक पटेल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अंजना श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर स्काउट-गाइड के बच्चों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जो इस सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर कहा भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराना एक सच्चे अर्थों में मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। स्काउट गाइड संघ द्वारा किया गया यह कार्य अनुकरणीय है और इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी।
इस पहल को भरत मटियारा, अध्यक्ष, मत्स्य कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ एवं जिला आयुक्त स्काउट कांकेर के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इस प्याऊ घर की स्थापना विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि उन्हें भरी गर्मी में राहत मिल सके।
जिला संघ की योजना के अनुसार, आगामी दिनों में कांकेर जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय में भी इसी प्रकार के प्याऊ घर स्थापित किए जाएंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य: करुणा वैध, वाजिद खान, दंतेश्वरी तिवारी, अभिमन्यु कुंवर, प्रदीप कुलदीप, प्रद्युम्न श्रीवास, सुरेश कोरेटी, ममता तारम, राम भजन नेताम, अघन कश्यप, संतोष चौहान, सीमा महादेवकर, राधिका ध्रुव, हर्ष डोंगरे।
सेवा कार्य में भाग लेने वाली स्काउट-गाइड छात्राएं: संध्या राजपूत, सृष्टि नागवंशी, उर्वशी यादव, श्रेया साहू, इशिका यादव, सिद्धि वर्मा, निशी यादव, टिया मरकाम, प्रतिभा कौशिक, गिलेश्वरी नाग, रोशनी नेताम, सानिया गोस्वामी, योगिता रावते।
यह पहल न केवल समाज सेवा का सशक्त उदाहरण है बल्कि स्काउट गाइड के सिद्धांतों सेवा ही धर्म है को सजीव रूप से प्रस्तुत करती है। आने वाले समय में यह प्रयास और विस्तार लेगा तथा और अधिक लोगों तक राहत पहुँचाने का माध्यम बनेगा।
Live Cricket Info