
रायपुर:- राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन युवकों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकीन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रामरामा रेसीडेंसी के पास एक चारपहिया वाहन की घेराबंदी कर तलाशी ली, जिसमें से 7 ग्राम कोकीन बरामद की गई। जब्त कोकीन की कुल बाजार कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 96/25 के तहत धारा 21 और 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों के तार नशीले पदार्थों की किसी बड़े रैकेट से जुड़े हैं या नही रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि राजधानी में नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ अब सख्त रुख अपनाया जा रहा है।
Live Cricket Info